भरभरा कर गिरी निर्माणाधीन इमारत, मलबे में दबने से 7 लोगों की मौत, CM ने किया मुआवजे का ऐलान…

Spread the love

 

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के कोलकाता में निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत का एक हिस्सा भरभराकर गिर गई। इस घटना में अब तक 7 लोगों की मौत हो गई है। वहीं हादसे में 20-25 लोग घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

हादसे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों और घायलों को मुआवजा देने की बात कही। वहीं पश्चिम बंगाल के अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा मंत्री सुजीत बोस ने कहा कि मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये और घायल हुए लोगों को 1 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

Read More : Fire In Building : दो मंजिला मकान में लगी भीषण आग, एक ही परिवार के 5 लोग झुलसे, 3 की हुई मौत…

पुलिस के अनुसार पांच मंजिला निर्माणाधीन इमारत का एक हिस्सा बगल की झुग्गी बस्ती में गिरने की सूचना मिली। पुलिस की टीम फौरन मौके पर पहुंची। और राज्य आपदा प्रबंधन (SDRF) और फायर ब्रिगेड की टीम के साथ मिलकर रेस्क्यू काम में लग गई। 10 घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। अब भी कुछ लोगों के फंसे होने की सूचना है।

 


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *