Bulldozer Action : अवैध निर्माण करने वालों की अब थर-थर कांपेगी रूह, कई इलाकों में ताबड़तोड़ बुलडोजर कार्रवाई एक्शन मोड में निगम

Spread the love

रायपुर। Bulldozer Action : राजधानी में अवैध निर्माण के खिलाफ प्रशासन कड़ा रुख अपना रहा है। एक ओर जहां देर रात तक संचालित दूकान और ढाबा को पुलिस ने 11 बजे तक बंद करवा रही है। वहीं अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया जा रहा है।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

शहर के जब्बार नाला वीआईपी तिराहा के पास अवैध रूप से बनाए गए दुकानों को जमींदोज किया गय। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में बुलडोजर चलाया गया। अतिक्रमण हटाने रायपुर नगर निगम के सभी जोन में विशेष दस्ता बनाया गया है।

वहीं संजय नगर में भी आज बुलडोजर की कार्रवाई हुई। डामर सड़क के आधे हिस्से पर नींव डालकर बनाई गई 12 दुकानों को नगर निगम ने धराशाही किया है। 3 साल पहले रिंग रोड से लगाए बकरा मार्केट के पीछे सड़क को आधाकर कई दुकानें संचालित किया जा रहा था। जिस पर प्रशासन ने कार्रवाई की है। निगम से लेकर प्रशासन स्तर के सभी अफसरों को सख्त चेतावनी भी दी गई है।

छत्तीसगढ़ में BJP सरकार आते ही चला बुलडोजर, रायपुर में 50 से ज्यादा अवैध  अहाते और दुकानें ढहाई - Bulldozers action in Chhattisgarh Raipur Chota para  and Baijnath para 50 shops razed ...

Read More : Raipur : भाजपा पार्षद दल ने की बैठक, महापौर ढेबर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने को लेकर हुई चर्चा, मीनल चौबे ने कही ये बात

टर्निंग पॉइंट चौंक स्थित राजिव भवन के पास अवैध रूप से ठेले लगाने वालों को हटाया जा रहा है। वहीं शंकर नगर से विधानसभा मार्ग पर भी अवैध रूप से निर्माण करने वालों पर बुलडोजर एक्शन जारी है।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

इस बीच बुलडोजर कार्रवाई पर विधायक राजेश मूणत ने कहा कि बीजेपी का मत स्पष्ट है कि शहर विकसित प्लानिंग के साथ बसना चाहिए। अधिकारियों की जिम्मेदारी थी, उन पर किसका दबाव था, कौन इस प्रकार के कामों को संरक्षण देता था?

Bulldozer Action in CG: सत्ता परिवर्तन होते ही एक्शन में प्रशासन, राजधानी  में दूसरे दिन भी चला बुलडोजर, अवैध निर्माण दुकान किये गए जमींदोज - Lalluram

पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि हमने भय मुक्त प्रशासन की बात कही थी। जनता का सम्मान होना चाहिए। चौराहे पर, अड्डे पर, असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता था। माता-बहनें जब निकलती तब किसी जाति समाज की नहीं होती। अलग-अलग कमेंट्स किए जाते थे। हमने विपक्ष में रहते हुए सरकार को सचेत करने का काम किया था।

 


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *