Bulldozer Action : अवैध निर्माण करने वालों की अब थर-थर कांपेगी रूह, कई इलाकों में ताबड़तोड़ बुलडोजर कार्रवाई एक्शन मोड में निगम
December 6, 2023 | by livekhabar24x7.com
रायपुर। Bulldozer Action : राजधानी में अवैध निर्माण के खिलाफ प्रशासन कड़ा रुख अपना रहा है। एक ओर जहां देर रात तक संचालित दूकान और ढाबा को पुलिस ने 11 बजे तक बंद करवा रही है। वहीं अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया जा रहा है।

शहर के जब्बार नाला वीआईपी तिराहा के पास अवैध रूप से बनाए गए दुकानों को जमींदोज किया गय। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में बुलडोजर चलाया गया। अतिक्रमण हटाने रायपुर नगर निगम के सभी जोन में विशेष दस्ता बनाया गया है।
वहीं संजय नगर में भी आज बुलडोजर की कार्रवाई हुई। डामर सड़क के आधे हिस्से पर नींव डालकर बनाई गई 12 दुकानों को नगर निगम ने धराशाही किया है। 3 साल पहले रिंग रोड से लगाए बकरा मार्केट के पीछे सड़क को आधाकर कई दुकानें संचालित किया जा रहा था। जिस पर प्रशासन ने कार्रवाई की है। निगम से लेकर प्रशासन स्तर के सभी अफसरों को सख्त चेतावनी भी दी गई है।

Read More : Raipur : भाजपा पार्षद दल ने की बैठक, महापौर ढेबर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने को लेकर हुई चर्चा, मीनल चौबे ने कही ये बात
टर्निंग पॉइंट चौंक स्थित राजिव भवन के पास अवैध रूप से ठेले लगाने वालों को हटाया जा रहा है। वहीं शंकर नगर से विधानसभा मार्ग पर भी अवैध रूप से निर्माण करने वालों पर बुलडोजर एक्शन जारी है।

इस बीच बुलडोजर कार्रवाई पर विधायक राजेश मूणत ने कहा कि बीजेपी का मत स्पष्ट है कि शहर विकसित प्लानिंग के साथ बसना चाहिए। अधिकारियों की जिम्मेदारी थी, उन पर किसका दबाव था, कौन इस प्रकार के कामों को संरक्षण देता था?

पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि हमने भय मुक्त प्रशासन की बात कही थी। जनता का सम्मान होना चाहिए। चौराहे पर, अड्डे पर, असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता था। माता-बहनें जब निकलती तब किसी जाति समाज की नहीं होती। अलग-अलग कमेंट्स किए जाते थे। हमने विपक्ष में रहते हुए सरकार को सचेत करने का काम किया था।
RELATED POSTS
View all