Bus Accident : खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, हादसे में 9 लोगों की मौत, CM ने जताया दुःख

Spread the love

 

नई दिल्ली। Bus Accident : तमिलनाडु के नीलगिरि में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। यात्रियों से भरी बस खाई में जा गिरी। जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई है। कई लोग घायल हुए हैं। मृतकों में चार महिलाएं और 1 बच्चा भी शामिल है। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने इस हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। वहीं मृतकों के परिजन के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा की है।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक टेंकासी जिले के काडयम के निवासी थे। वह अपने घर लौट रहे थे, इसी दौरान दुर्घटना हुई। पुलिस ने बताया कि चालक के नियंत्रण खोने के बाद बस खाई में गिर गई, जिसके बाद पुलिसकर्मी और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे। ज्यादातर घायलों को इलाज के लिए पास स्थित कोयंबटूर भेजा गया है।

जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार जा रही बस एक तीखे मोड़ पर अचानक असंतुलित हो गई और खाई में जा गिरी। यह पर्यटक बस 59 यात्रियों को लेकर जा रही थी। बताया जाता है कि बस कुन्नूर से तेनकासी जा रही थी। इसी बीच हादसा हो गया।

सीएम ने जताया शोक

मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने दुर्घटना को लेकर चिंता जताते हुए पीड़ितों के परिजनों के प्रति अपनी सहानुभूति प्रकट की। उन्होंने प्रत्येक मृतक के परिवारों के लिए दो लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों के लिए एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की।

उन्होंने एक बयान में कहा कि मामूली रूप से घायल हुए प्रत्येक व्यक्ति को 50,000 रुपये मुहैया कराये जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने पर्यटन मंत्री के.रामचंद्रन को बचाव और राहत कार्य की निगरानी करने का निर्देश दिया है। (इनपुट-एजेंसी)


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *