Live Khabar 24x7

Bus Overturned : छत्तीसगढ़ में अनियंत्रित होकर पलटी यात्रियों से भरी बस, हादसे में कई यात्री गंभीर रूप से घायल

July 29, 2024 | by Nitesh Sharma

Bus Overturned

 

रायगढ़। Bus Overturned : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक यात्रियों से भरी बस हादसे का शिकार हो गई है। बताया जा रहा है कि बस यात्रियों को लेकर रायगढ़ से जशपुर जा रही थी। इस दौरान बस अनियंत्रित हो गई, जिससे हादसा हो गया। इस हादसे में कई यात्रियों को गंभीर चोट आई है। हादसा धरमजयगढ़ थाने के सिसरिंगा मंदिर के पास हुआ है। बता दें कि जय माता दी बस रायगढ़ से जशपुर जा रही थी।

जानकारी के मुताबिक, रायगढ़ से जशपुर जा रही जय माता दी बस अनियंत्रित होकर सड़क के बीचोंबीच पलट गई। इस हादसे में बस में सवार कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं घायलों को इलाज के लिए धरमजयगढ़ अस्पताल भेजा गया। दरअसल, बस समय पर पहुंचे इसलिए ड्राइवर तेज रफ्तार में बस चला रहा था, लेकिन गंतव्य स्थान पर पहुंचने से पहले ही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ये हादसा धरमजयगढ़ थाने के सिसरिंगा मंदिर के पास हुआ है।

RELATED POSTS

View all

view all