By Election Result : आज देश के 13 सीटों में हुए उपचुनाव के परिणाम घोषित होने शुरू हो गए हैं। पंजाब में जालंधर पश्चिम सीट पर आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज कर ली है। आप के प्रत्याशी मोहिंदर भगत ने यहां 37,325 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है। वहीं 13 में से 11 सीटों में इंडी गठबंधन आगे चल रही हैं। बता दे कि पश्चिम बंगाल, बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और तमिलनाडु में वोटो की गिनती जारी हैं।
Read More : Loksabha Elections 2024 Results : दूसरी बार सांसद बनेंगे संतोष पांडेय, पूर्व सीएम भूपेश बघेल को 44635 वोटों से हराया
बता दे कि पश्चिम बंगाल की रायगंज, राणाघाट दक्षिण, बागदा और मानिकतला, उत्तराखंड में बद्रीनाथ और मंगलौर, पंजाब में जालंधर पश्चिम सीट, हिमाचल प्रदेश में देहरा, हमीरपुर और नालागढ़, बिहार में रूपौली, तमिलनाडु में विक्रवंदी, मध्य प्रदेश में अमरवाड़ा में उपचुनाव हुए थे।
जालंधर पश्चिम उपचुनाव में आप की बंपर जीत.
राउंड -11/13
मोहिंदर भगत आप-46064
सुरिंदर कौर कांग्रेस-14668
शीतल अंगुराल भाजपा-15393
जीत का अंतर- 30671
गिनती के लिए बचे वोट-14000