नई दिल्ली। एडटेक कंपनी बायजूस के संस्थापक रवीन्द्रन की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने संस्थापक रवींद्रन के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। इससे पहले रवीन्द्रन के खिलाफ एलओसी “ओन इंटिमेशन” जारी किया था। जिसमे इमीग्रेशन अधिकारी किसी के बाहर जाने की जानकारी कंसर्न ऑथोरिटी को देते है, लेकिन इसे देश छोड़ने से नही रोका जाता। अब एलओसी खुलने के बाद रवीन्द्रन देश छोड़ कर नही जा सकते।
दरअसल ईडी बायजूस क़े खिलाफ फेमा के तहत जाँच कर रही है। कंपनी पर 2200 करोड़ रुपए विदेशों से पैसा लेने का आरोप है। साथ ही आरोप यह भी लगाया गया है कि कंपनी ने अवैध तरीके से 9 हजार करोड़ रुपये भी बाहर भेजा। दरअसल कंपनी ने साल 2021 के नंबर में विदेशी बाजार से करीब 1.2 अरब डॉलर का लोन जुटाया था। इसके करीब 8 महीने बाद कंपनी ने कहा कि उसके ऑडिटेड रिजल्ट में देरी हो रही है। तब अगस्त में कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने कंपनी से वित्तीय परिणाम भेजने में 17 महीने की देरी का कारण पूछा। यहां से कंपनी की मुश्किलें बढ़नी शुरु हो गई।