Cabinet Meeting : इस दिन होगी साय कैबिनेट की बैठक, धान खरीदी समेत इन मुद्दों पर चर्चा संभव

Spread the love

Cabinet Meeting

रायपुर। Cabinet Meeting : प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में 16 अक्टूबर को मंत्रिमंडल की बैठक होने जा रही है। जहां मंत्रालय में सुबह करीब 11 बजे बैठक बुलाई गई है। दिवाली से पहले कई वर्गों को आस है। ऐसे में किसानों और सरकारी कर्मचारियों को लेकर बड़े फैसले लिए जा सकते है। 20 सितंबर को पिछली कैबिनेट की बैठक हुई थी।

इस महीने के पहले सप्‍ताह में बैठक कराने का प्रस्‍ताव था, लेकिन मंत्रियों के क्षेत्र में व्‍यस्‍तता की वजह से बैठक टाल दी गई। अब यह बैठक 16 तारीख को होने जा रही है।

इस बैठक में राज्‍य सरकार धान खरीदी और राज्‍योत्‍सव की तैयारियों की समीक्षा कर सकती है। बता दें कि धान खरीदी के लिए गठित मंत्रिमंडलीय उपसमिति ने इस साल 160 लाख टन धान खरीदी का लक्ष्‍य रखा है। खरीदी शुरू करने के लिए 15 नवंबर की तारीख प्रस्‍तावित की है। इन फैसलों पर कैबिनेट की मुहर लगनी है।


Spread the love