रायपुर। Cabinet Meeting : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कल यानी बुधवार को मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है। सीएम साय की अध्यक्षता में शाम 5 बजे बैठक होगी। अचार संहिता लागू होने से पहले साय सरकार कई बड़े फैसले कर सकती है। करीब दो सप्ताह के बाद कैबिनेट की बैठक होने जा रही है।
जिसमें शिक्षा, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को रायपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित होने पर बधाई और जीत की शुभकामनाएं दी जाएगी। राजनितिक विशेषज्ञों का कहना है कि रायपुर लोकसभा क्षेत्र से उनकी जीत पक्की है, वह लगातार 8 बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं। केंद्र में उन्हें बड़ा दायित्व भी सौंपा जा सकता है।