Live Khabar 24x7

कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने आस्था एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी, 5 मार्च से हर सप्ताह रामलला के दर्शन के लिए ट्रेन होगी रवाना

February 25, 2024 | by livekhabar24x7.com

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज आस्था एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। गोंदिया से अयोध्या जा रही ट्रेन को रायपुर रेलवे स्टेशन में संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाई और यात्रियों का कार्यकर्ताओं के साथ स्वागत किया।

मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने इस दौरान कहा, ये आस्था ट्रेन लोगों की भावनाओं का प्रगतिकरण है। इसमें लोगों की ये आकांक्षा है कि रामलला के दर्शन करें। इसके लिए मोदी जी ने व्यवस्था की है। छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने वादा किया था कि लोगों को रामलला के दर्शन कराएंगे। आने वाले पांच मार्च से हर सफ़्ताह ट्रेन रामलला के दर्शन के लिए जाएगी।

Image

इस मौके पर बीजेपी विधायक पुरंदर मिश्रा और मोतीलाल साहू भी मौजूद रहे। वहीं कांग्रेस के लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भी मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने तंज कसा है। उन्होंने कहा, कांग्रेस सोई हुई है और अब पूरी तरह सो जाएगी। पूर्व सीएम भूपेश बघेल के हिमांचल दौरे पर भी बृजमोहन अग्रवाल ने तंज कसते हुए कहा, अब भूपेश बघेल का छत्तीसगढ़ में तो कोई काम नहीं है, इसलिए अब वो पर्यटन करेंगे।

Image

RELATED POSTS

View all

view all