नई दिल्ली। Canada Open 2023 : भारतीय शटलर लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) ने कनाडा ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में चीन के खिलाड़ी को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है। लक्ष्य ने पुरुषों के एकल फाइनल में मौजूदा ऑल इंग्लैंड चैंपियन चीन के ली शेंग फेंग को सीधे गेमों में 21-18, 22-20 से हरा दिया।
बता दे कि लक्ष्य का यह इस सीजन दूसरा बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर खिताब है। वह जनवरी 2022 में पहले ही इंडिया ओपन का खिताब जीत चुके हैं। मेंस सिंगल्स में लक्ष्य की मौजूदा वर्ल्ड रैंकिंग 19 है। उन्होंने राउंड ऑफ-32 में वर्ल्ड नंबर चार कुनलावुत विटिडसार्न को शिकस्त दी थी।
लक्ष्य सेन और चीन के ली शेंग फेंग के बीच यह छठी भिड़ंत थी। लक्ष्य ने इस जीत के साथ विपक्षी खिलाड़ी के खिलाफ जीत हार का रिकॉर्ड 4-2 कर लिया है। लक्ष्य को इस मुकाबले को जीतने के लिए 50 मिनट तक कोर्ट पर पसीना बहाना पड़ा।