नई दिल्ली। CAPF Constable Exam : गृह मंत्रालय ने सीएपीएफ के लिए हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 13 क्षेत्रीय भाषाओं में कांस्टेबल परीक्षा आयोजित करने को मंज़ूरी दे दी है। मंत्रालय ने एक आदेश जारी कर कहा कि हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 13 क्षेत्रीय भाषाओं में कांस्टेबल (GD) सीएपीएफ परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। यह सीएपीएफ में स्थानीय युवाओं की भागीदारी को प्रोत्साहन देगा।
इस फैसले के अनुसार प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी के अलावा असमिया, बंगाली, गुजराती, मराठी, मलयालम, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, ओडिया, उर्दू, पंजाबी, मणिपुरी और कोंकणी में तैयार किया जाएगा. इसके तहत लाखों उम्मीदवार अपनी मातृभाषा और क्षेत्रीय भाषा में परीक्षा में भाग ले सकेंगे।
The Constable (GD) CAPF examination will be conducted in 13 regional languages in addition to Hindi and English from January 1, 2024 onwards: Ministry of Home Affairs
— ANI (@ANI) April 15, 2023