CAPF Constable Exam : अब 13 क्षेत्रीय भाषाओं में भी आयोजित होंगी परीक्षा, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दी मंजूरी, आदेश जारी…

Spread the love

नई दिल्ली। CAPF Constable Exam : गृह मंत्रालय ने सीएपीएफ के लिए हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 13 क्षेत्रीय भाषाओं में कांस्टेबल परीक्षा आयोजित करने को मंज़ूरी दे दी है। मंत्रालय ने एक आदेश जारी कर कहा कि हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 13 क्षेत्रीय भाषाओं में कांस्टेबल (GD) सीएपीएफ परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। यह सीएपीएफ में स्थानीय युवाओं की भागीदारी को प्रोत्साहन देगा।

इस फैसले के अनुसार प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी के अलावा असमिया, बंगाली, गुजराती, मराठी, मलयालम, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, ओडिया, उर्दू, पंजाबी, मणिपुरी और कोंकणी में तैयार किया जाएगा. इसके तहत लाखों उम्मीदवार अपनी मातृभाषा और क्षेत्रीय भाषा में परीक्षा में भाग ले सकेंगे।

 फीचर इमेज सोर्स- NTV Telugu

Spread the love