जांजगीर चाम्पा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चाम्पा जिले में कैप्सूल वाहन और बाइक की आमने-सामने भिड़त हो जाने से बाईक सवार युवक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद पुलिस आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर को बिर्रा मुख्य मार्ग पर कैप्सूल वाहन ने सामने से आ रही बाइक को ठोकर मार दिया जिससे बाइक सवार की मौत हो गयी। मृतक की पहचान बोरसी निवासी नारायण चंद्रा के रूप में हुई है जो कि टाइल्स मिस्त्री था अपने घर से बिर्रा की ओर आ रहा था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।