Car Accident : गाय से टकराई कार, बाहर आए घायल तो ट्रक ने रौंदा, हादसे में पति-पत्नी समेत तीन की मौत

Spread the love

 

दौसा : Car Accident : दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे हाईवे पर रविवार सुबह करीब 5 बजे बड़ा सड़क हादसा हो गया। अस्थि विसर्जन के लिए जा रहे लोगों की कार दुर्घटना का शिकार हो गई। जिसके बाद क्षतिग्रस्त कार से बाहर खड़े घायलों को ट्रक ने रौंद दिया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। मौके पर पुलिस टीम मौजूद है। जांच जारी है।

जानकारी के अनुसार, बांदीकुई थाना क्षेत्र के उनबड़ा गांव के पास दर्दनाक सड़क हादसे हुआ। बांदीकुई थाना पुलिस ने बताया कि वाहन में 8 लोग सवार थे और वे अहमदाबाद से हरिद्वार जा रहे थे।हादसे में तीन लोगों की जान चली गई। वहीं, बच्चों समेत 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अधिकारियों ने बताय कि पति, पत्नी और चाचा की मौके पर हो गई। जिनके शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। वहीं, घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद आरोपी चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।

 


Spread the love