अनियंत्रित होकर हाईवा से टकराई कार, 1 की मौत, दो लोग घायल
October 28, 2024 | by Nitesh Sharma

धमतरी। जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है, नगरी की ओर से कार में सवार होकर तीन लोग धमतरी की ओर आ रहे थे, तभी कार अनियत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े ठेले को ठोकर मारते साइड खड़ी हाईवा वाहन से टकरा गई।जिस पर तीनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया।वही डॉक्टर ने कुशल यादव निवासी सदर दक्षिण वार्ड को मृत घोषित कर दिया।जबकी तेजू धीवर ग्राम भेड़सर भखारा और भूपेश साहू गुरुर थाना क्षेत्र का निवासी घायल है जिनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है।

बताया गया कि हादसे में मृतक और घायल व्यक्ति केरेगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ढाबे में एक ढाबा में काम करते थे और अपने मालिक की कार में सवार होकर धमतरी की ओर आ रहे थे।तभी यह हादसा हुआ है।इस संबंध में केरेगांव थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि धमतरी की ओर से टीयूवी वाहन कुकरेल की ओर जा रही थी और नगरी की ओर से फ्लाई ऐश की गाड़ी आ रही थी। टीयूवी अनियंत्रित होकर फ्लाई ऐश की गाड़ी से जा टकराई घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया।
RELATED POSTS
View all