रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) फर्जीवाड़ा केस में सीबीआई ने रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग-भिलाई समेत छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में छापेमारी की है। यह छापेमारी सीजीपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षाओं में गड़बड़ी और भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के तहत की गई है। सीबीआई के इस कार्रवाही से प्रदेशभर में हड़कंप मच गया हैं।
सीबीआई की टीम ने बुधवार सुबह राजधानी रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के कई अन्य जिलों में छापेमारी की। सीबीआई ने छापेमारी के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और डिजिटल डेटा बरामद किए हैं। जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ल के बिलासपुर के ठिकानों छापा मारा गया है। राजेंद्र शुक्ला के बेटे का चयन भी डिप्टी कलेक्टर के पद पर हुआ था।
वहीं पीएससी के पूर्व चेयरमैन टामन सोनवानी के निवास पर भी सीबीआई के छापे की खबर हैं। रायपुर में स्वर्णभूमि में सीबीआई ने दबिश दी हैं।