नई दिल्ली। दिल्ली में आज भी कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक (CEC) चल रही हैं। सूत्रों की मानें तो छत्तीसगढ़ की 29 नामों पर मुहर लग गई है, बस उसकी औपचारिक घोषणा करना बाकी है। संभावनाएं जताई जा रही हैं कि 15 अक्टूबर को लिस्ट का ऐलान किया जा सकता हैं।
Read More : CEC Meeting : PM मोदी की अध्यक्षता में हुई CEC की बैठक, छत्तीसगढ़ की 27 सीटों पर हुई चर्चा, इन सीटों पर रहेगा BJP का फोकस
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस ने चुनाव समिति की बैठक में छत्तीसगढ़ की सभी सीटों पर मंथन कल लिया है और लगभग 75 सीटों पर सिंगल नाम पर सहमति बन गई है। वहीं, 15 सीटों पर अभी भी पेंच फंसा हुआ है। जानकारी ये भी मिल रही है कांग्रेस पार्टी ने CM भूपेश बघेल समेत सभी मंत्रियों के नाम पर मुहर लगा दी है।
कांग्रेस ने इन नेताओं के नाम पर लगाई मुहर-
भूपेश बघेल- पाटन
TS सिंहदेव- अंबिकापुर
ताम्रध्वज साहू- दुर्ग ग्रामीण
रविंद्र चौबे- साजा
मो अकबर- कवर्धा
शिव डहरिया- आरंग
अमरजीत भगत- सीतापुर
गुरु रुद्रकुमार- नवागढ़
कवासी लखमा- कोंटा
उमेश पटेल- खरसिया
मोहन मरका- कोंडागांव
जय सिंह अग्रवाल- कोरबा
अनिला भेड़िया- डौंडीलोहारा
चरणदास महंत- सक्ती
संतराम नेताम- केसकाल
अरुण वोरा- दुर्ग शहर
अमितेश शुक्ला- राजिम
धनेंद्र साहू- अभनपुर
विकास उपाध्याय- रायपुर पश्चिम
गुलाब कमरो- भरतपुर सोनहत
दलेश्वर साहू- डोंगरगांव
द्वारिकाधीश साहू- खल्लारी
आशीष छाबड़ा- बेमेतरा
विक्रम मंडावी- बीजापुर
उत्तरी जांगड़े- सारंगढ़
लखेश्वर बघेल- बस्तर
शैलेश पांडे- बिलासपुर
विक्रम मंडावी- बीजापुर
दीपक बैज- चित्रकोट