राजिम। CG Accident : राजिम-नवापारा पुल पर मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। दोपहर बाइक सवार अनियंत्रित होकर पुल के निचे गिर गया। जिसके बाद पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। मामला राजिम थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर को राजिम-नवापारा पुल में एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर पुल से गिर गया। पुल के नीचे नदी में पानी होने चलते बाइक सवार की डूबने से मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद पुल पर गाडिय़ों की लंबी कतार लग गई, जिसे काफी मशक्कत के बाद हटाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक सवार राजिम पुल के बीचों-बीच पहुंचा था।
इस दौरान उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई। इसके बाद बाइक सवार पुल की रेलिंग से टकराकर नीचे गिर गया, जबकि बाइक पुल पर ही गिर गया। इस दौरान नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल, भाजयुमो नेता मुकुंद मेश्राम किसी काम से राजिम जा रहे थे। वे तुरंत रुके और बाइक सवार की मदद करने जुट गए। नवापारा वार्ड 5 के निवासी विक्की साहू को रस्सी से बांधकर पुल से नीचे उतर गया, तब तक बाइक सवार की मौत हो चुकी थी। मृतक को ट्यूब के सहारे पानी से बाहर निकल गया।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही राजिम और नवापारा पुलिस मौके पर पहुंची। राजिम पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान प्रदीप गुप्ता के रूप में हुई है। वह गरियाबंद पारागांव का रहने वाला है। प्रदीप गरियाबंद के दातार राइस में काम करता था। बताया जा रहा है मृतक के पास पैसों से भरा एक बैग भी मिला है, जिसे पुलिस ने जब्त कर अपने पास रखा है। फिलहाल राजिम पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।