CG Accident : हादसे का शिकार हुई BSF जवानों की गाड़ी, 15 जवान घायल और चार की हालत गंभीर, ये बनी दुर्घटना की वजह

Spread the love

 

नारायणपुर। CG Accident : इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. BSF जवानों से भरी वाहन दुर्घटना की शिकार हो गई. जिससे बड़ी संख्या में जवान घायल हुए हैं. वहीं चार जवानों की हालात गंभीर बताई जा रही है. हादसे की वजह स्टेयरिंग फेल होना बताया जा रहा है. रावघाट थाना के कुम्हारी गांव के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई.

मिली जानकारी के अनुसार, अंतागढ नारायणपुर मार्ग पर बीएसएफ जवानों को लेकर जा रही गाड़ी हादसे का शिकार हो गई. हादसे में BSF के 17 जवान घायल हो गए हैं. इनमें से 4 जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी घायलों को इलाज के लिए नारायणपुर जिला अस्पताल लाया गया है.

नारायणपुर एसपी पुष्कर शर्मा ने बताया, “पूरा मामला नारायणपुर और कांकेर के जिला सीमावर्ती थाना रावघाट और ताडोकी के बीच का है. जहां पर 162 बटालियन बीएसएफ के जवान वाहन में जा रहे थे. कुम्हारी गांव के पास वाहन वाहन पलट गई, जिसमे 17 जवानों को चोटें आई है. उनको तुरंत नारायणपुर जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है. जवानों की हालत अभी सही है और प्राथमिक उपचार जारी है. उनमें से चार से पांच जवान गंभीर रूप से घायल हैं. उनको बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है.”

कांकेर के सरगीपाल फुलपाड कैम्प में जवान नक्सल मोर्चे पर पदस्थ थे. छुट्टी में सभी जवान बीएसएफ के निजी वाहन से अंतागढ़ रवाना हुए थे. उसी दौरान स्टेरिंग फेल होने की वजह से वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई. यह हादसा करीब 12 बजे की बताई जा रही है. हादसा रावघाट थाना क्षेत्र के कुम्हारी गांव के पास की है.


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *