CG Accident : रेलवे ओवरब्रिज से टकराई यात्रियों से भरी बस, 26 लोग घायल, कई की हालत गंभीर

Spread the love

रायगढ़। CG Accident : जिले में एक बड़ा हादसा हुआ हैं। यहाँ एक तेज रफ्तार यात्री बस रेलवे ओवरब्रिज से टकरा गई। जिसमें 26 यात्री घायल हुए हैं। इनमें से 2 यात्री हादसे के बाद नीचे बने रेलवे ट्रैक पर भी जा गिरे। इनकी हालत काफी गंभीर बनी हुई है। हादसा घरघोड़ा थाना क्षेत्र में हुआ है। बताया जा रहा है कि चालक मोबाइल फोन पर बात कर रहा था। जिसके चलते यह दुर्घटना हुई।

जानकारी मिली हैं कि बस के केबिन में बैठे 6 यात्री की हालत बेहद गंभीर बताया जा रहा है। बता दे कि रायगढ़ से लैलूंगा जा रही बदन बस क्रमांक सीजी 13 ए बी 7596 का घरघोड़ा दर्रीडीपा के रेलवे पुल पर हादसा का शिकार हो गया। बस में सवार यात्रियों के बताए अनुसार चालक फोन में करते हुए बस चला रहा था। जैसे है बस पुलिया से टकराई ड्राइवर ने स्टेरिंग जाम हो गया ऐसा बोलकर बस छोड़कर मौके से भाग गया है।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

इस हादसे में 6 यात्री बुरी तरह से घायल है, जिन्हे आरंभिक उपचार के बाद जिला अस्पताल लाने की कवायद की जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों से लेकर पुलिस के मुताबिक घायलों की संख्या बढ़ सकती है,वहीं, अब तक घायलों में सुनीता राठिया, नरेश राठिया, राधा, राधिका, निर्मान्ति, दुर्गेश्वरी को केजीएच अस्पताल रायगढ़ भेजा गया है।


Spread the love