CG Accident : अनियंत्रित होकर पलटी बस, 50 यात्री थे सवार, दुर्घटना में 25 हुए घायल
February 6, 2024 | by livekhabar24x7.com
कवर्धा : CG Accident : जिले के झलमला जोड़ी घात पर सुबह बड़ा हादसा हो गया। अनियंत्रित होकर जय भोरमदेव बस क्रमांक सीजी 09-एफ-0322 बस पलटी गई। रेंगाखार से कवर्धा जाने वाली इस बस में 50 यात्री सवार थे। दुर्घटना में 25 लोग घायल हो गए हैं। दुर्घटना के बाद बस में बैठे महिला और बच्चों की चीख-पुकार निकलने लगी।
जानकारी मुताबिक, भोरमदेव ट्रेवल्स की यात्री बस CG 09 0322 रेंगाखार से 50 सवारी लेकर चिल्फी होते हुए कवर्धा के लिए निकली थी.इसी दौरान बस जोड़ी घाट के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। बस हादसे में ड्राइवर कंडक्टर समेत 25 यात्री घायल हुए हैं। घायलों में महिलाएं और बच्चों की संख्या ज्यादा है।
पुलिस को जैसे ही बस हादसे की सूचना मिली टीम फौरन घटना स्थल पर पहुंची.इसके बाद एम्बुलेंस और पुलिस वाहन की सहायता से घायलों झलमला समुदायिक स्वस्थ्य के और रेंगाखार स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
एसपी अभिषेक पल्ल्व ने बताया कि सुबह लगभग सवा नौ बजे झलमला पुलिस को सूचना मिली कि जोड़ी घाट के पास बस पलट गई है। बस सवार लोग घायल अवस्था में पड़े हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम फौरन घटना स्थल के लिए रवाना हुई। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।”
RELATED POSTS
View all