CG Accident : कंटेनर ने ट्रक को मारी टक्कर, वाहनों में लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

Spread the love

 

बेमेतरा। CG Accident : जिले में ट्रक और कंटेनर के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन में आग लग गई। जिसके बाद ड्राइवर ने कंटेनर से कूदकर अपनी जान बचाई, लेकिन एक ड्राइवर को गंभीर चोटें आई। यह घटना बेमेतरा शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बैजी टोल प्लाजा के पास की है।

जानकारी के अनुसार, डस्ट से भरा ट्रक खराब था और उसका टायर बदला जा रहा था। उसी समय दवाइयों और अन्य सामान से भरे तेज रफ्तार कंटेनर ने ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। जहां दोनों वाहनों में देखते ही देखते भीषण आग लग गई। घटना की सूचना मिलने पर तत्काल बेमेतरा एसडीओपी मनोज तिर्की, टीआई चंद्रदेव वर्मा और यातायात पुलिस पूरे टीम के साथ पहुंचे।

वहीं कवर्धा और बेमेतरा फायर ब्रिगेड टीम की मदद से आग पर काबू पाया गया। हादसे के बाद कंटेनर ड्राइवर मौके से फरार हो गया। वहीं ट्रक ड्राइवर के पैरों में गंभीर चोट लगी है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


Spread the love