जगदलपुर। CG Accident : दो ट्रेलर की आपस में जबरदस्त भिड़ंत हो गई है। हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर बालेंगा के पास शनिवार की देर रात हुआ है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रेलर में आग लग गई। दुर्घटना में 1 ड्राइवर की आग की चपेट में आने से मौत हो गई है। तो वहीं दूसरे ट्रेलर चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा इतना भीषण था कि हल्के धमाके के साथ दोनों वाहनों में आग लग गई।
बस्तर थाना टीआई ने जानकारी दी है कि रायपुर-जगदलपुर हाइवे में बालेंगा के पास दो ट्रेलरों में सीधी टक्कर हो गई। हादसे के बाद दोनों वाहनों में लगी आग लग गई। जिसकी वजह से एक ट्रेलर ड्राइवर के जल जाने से मौत हो गई। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका और हाइवे को पुनः चालू करवाया गया। ट्रेलर नंम्बर आदि से मृतक और वाहन मालिकों की पहचान पुलिस द्वारा की जा रही है।