CG Accident : स्कूल बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर, कई बच्चें घायल
January 9, 2024 | by livekhabar24x7.com
धमतरी। CG Accident : जिले के नगरी-सिहावा रोड में सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां स्कूल बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में स्कूल बस में सवार बच्चों में से 6 दर्जन बच्चे और ड्राइवर घायल हो गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
Read More : CG Accident : तेज रफ्तार के कहर ने छीन ली दो जिंदगियां, मौके पर ही दर्दनाक मौत
जानकारी के अनुसार, आज सुबह करीब 8 बजे नगरी-सिहावा रोड पर नगरी की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने विद्याकुंज स्कूल के स्कूली बच्चों को लेकर जा रही थी। वहीं दूसरी ओर से तेज रफ्तार ट्रक ओवरटेक करते हुए आई और दोनों वाहनों में टक्कर हो गई। हादसे में आधा दर्जन बच्चे और बस के ड्राइवर घायल हो गए हैं। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों की मदद की और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजवाया गया। फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।
RELATED POSTS
View all