बालोद। CG Accident : प्रदेश में लगातार सड़क दुर्घटनाएं सामने आ रही है। बालोद जिले में तेज रफ्तार कार और बाइक के बीच जबरदस्त भिड़ंत हुई। हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के डौंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत डौंडी-भानुप्रतापपुर मुख्य मार्ग में बीती रात कार की टक्कर में छत्रपाल (21), गीतेश दर्रो (22) और चुनेश्वर (21) की मौत हो गई।
पुलिस को जानकारी मिली कि झुरहाटोला गांव निवासी युवक एक मोटरसाइकिल में सवार होकर डौंडी गए थे, वापसी के दौरान एक तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जानकारी मिलने पर पुलिस दल रवाना किया गया और शव तथा घायलों को अस्पताल भेजा गया। रास्ते में दो अन्य युवकों की भी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि चालक घटनास्थल पर ही कार छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा जांच की जा रही है।