सरगुजा। CG Accident : जिले में भीषण सड़क हादसा होने की खबर सामने आई है। हादसे में दो बाइक सवार युवकों की जान चली गई। बताया गया कि दो बाइक सवारों के आमने-सामने भिड़ंत की वजह से दोनों युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा बालमपुर कोल डिपो के पास यह हादसा हुआ है। हादसे में जान गवाने वाले युवकों का नाम शैलेश और संजय बताया जा रहा हैं। बताया गया कि बालमपुर बस्ती से आ रही दूसरी बाइक से भिड़ंत हो गई। जिसके बाद दोनों युवकों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों की पहचान कर पीएम कराने के लिए भेज दिया गया।