Live Khabar 24x7

CG Accident : सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से जा टकराई तेज रफ्तार कार, हादसे में तीन लोगों की मौत

August 16, 2024 | by Nitesh Sharma

CG News
CG Accident
CG Accident

बिलासपुर। CG Accident : न्यायधानी बिलासपुर में कल यानि 15 अगस्त को बड़ा सड़क हादसा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से जा टकराई। हादसा इतना जोरदार था कि मौके पर ही कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग जख्मी हुए हैं। घायलों को फिलहाल अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। हादसा सकरी थाना क्षेत्र में हुआ।

मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित परिवार बिलासपुर का रहने वाला है। बिलासपुर का शुभम विहार कॉलोनी निवासी अंकित शर्मा अपनी मां प्रीति शर्मा बहन श्रुति शर्मा, पिता बदरानी शर्मा और घर की एक सदस्य श्रेया समेत 2 लोगों को लेकर हुंडई i10 कार से चकरभाटा के एक होटल से खाना खा कर पेंड्रीडीह बाईपास होते हुए घर लौट रहे थे। शर्मा परिवार जैसे ही सकरी मेन रोड़ पर स्थित एसबीआई बैंक के पहुंचा कि कार ड्राइव कर रहे अंकित शर्मा को हल्की झपकी आई और उसकी कार रोड़ पर खड़ी ट्रेलर से जा टकराई। घटना इतनी दर्दनाक थी कि हादसे में प्रीति शर्मा, उनकी बेटी श्रेया शर्मा और छोटी बेटी श्रुति शर्मा की मौत हो गई है। वहीं अन्य दो गंभीर रूप से घायल हैं। घयलों का अस्पताल में इलाज जारी है।

RELATED POSTS

View all

view all