Live Khabar 24x7

CG Accident : स्कॉर्पियो और ट्रैक्टर के बीच जबरदस्त भिंड़त, कार के उड़े परखच्चे, घायल चालक को अस्पताल में किया गया भर्ती

December 29, 2023 | by livekhabar24x7.com

 

बालोद। CG Accident : जिले में बड़ा गन्ने से भरी ट्रैक्टर और स्कॉर्पियो वाहन के बीच भिंड़त की दुर्घटना सामने आई। यह भिंड़त इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियों गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। हादसे में वाहन चालक भी घायल हो गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। ये घटना बालोद थाना क्षेत्र के तरौद पेट्रोल पंप के पास की है।

जानकारी के अनुसार, देर रात बालोद की तरफ से स्कॉर्पियो चालक अपने घर जा रहा था और गन्ने से भरा ट्रैक्टर बुल्लूटोला ग्राम थाना डौंडीलोहारा से करकाभाठ शक्कर कारखाना गन्ना बेचने जा रहा था। तभी तरौद पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो सामने से आ रहे गन्ने से भरे ट्रैक्टर से टकरा गई।

हादसे में स्कार्पियो चालक घायल हो गया है, जिसका इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही बालोद यातायात की टीम घटनास्थल पहुंच यातायात को बहाल कर जांच में जुट गई है।

RELATED POSTS

View all

view all