CG Accident : दो डंफर के बीच जबरदस्त भिड़ंत, घायल चालकों को कैबिन काटकर निकला गया बाहर
October 16, 2023 | by livekhabar24x7.com
जशपुर। CG Accident : जिले में बाड़ा सड़क हादसा हो गया है। रविवार देर रात दो डंफर के बीच जबरदस्त भिंड़त हो गई। जिससे दोनो गाड़ी के चालक केबिन में घायल होकर फंस गए। घटना के बाद आसपास के ग्रामीण पहुंचे। जिससे हाइवे पर घटनों जाम की स्थिति बन गई थी।
मीडिया जानकारी अनुसार, बगीचा चरईडांड़ के निर्माणाधीन मार्ग पर धूल के गुबार में दोनों डंफर के बीच जोरदार टक्कर हो गई, टक्कर में डंपर के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिसमें दोनों ही ड्राइवर घायल अवस्था में केबिन में ही फंस गए। ग्रामीण मौके पर पहुंचे। हादसे के कारण स्टेट हाइवे में पिछले दो घंटे जाम भी लगा रहा। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद दोनों को निकाला गया। हादसे की सूचना मिलते ही दुर्घटना स्थल पर कटर मशीन और क्रेन पहुंची, जहां केबिन में फंसे ड्राइवरों को केबिन काट कर निकाला गया।
RELATED POSTS
View all