Live Khabar 24x7

CG Accident : दो तेज रफ्तार बाइकों के बीच जबरदस्त टक्कर, हादसे में एक की मौत, दूसरा घायल

June 28, 2024 | by Nitesh Sharma

CG News

 

रायपुर। CG Accident : छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के अभनपुर के नवापारा में शुक्रवार को दो तेज रफ्तार बाइक की भिड़ंत हो गई एक बाइक चालक की मौत हो गई। वहीं दूसरा चालक गंभीर रूप से घायल हुआ।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मामला गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र का है। शुक्रवार अपराह्न करीब 2.30 बजे नवापारा तर्री के पास तेज रफ्तार दो बाइक की आपस में भिड़ंत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। लोगों ने घटना की सूचना डायल 112 को दी।

पुलिस दोनों युवक को नवापारा सीएचसी लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक का नाम मनीष साहू बताया जा रहा है वहीं बाइक चालक दुलेश्वर साहू पिता रोहित साहू (22) गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया जा रहा है।

RELATED POSTS

View all

view all