Live Khabar 24x7

CG Accident : रायपुर से जगदलपुर जा रही बस में लगी भीषण आग, 4 झुलसे, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

December 12, 2023 | by livekhabar24x7.com

कोंडागांव। CG Accident : केशकाल नगर के रावणभाठा मैदान के समीप आज (मंगलवार) सुबह चलती बस में अचानक आग लग गई। आग लगते ही चालक व परिचालक यात्रियों को बाहर निकालना छोड़ कर मौके से फरार हो गए।आग लगने से बस में अफरा तफरी मच गई। जलती बस से जान बचाने यात्री बस से कूदे । आग की चपेट में आने से 2 महिला और 2 पुरुष झुलस गए हैं।

Read More : CG Accident : मातम में बदला खुशियों का माहौल, दूल्हा-दुल्हन की कार हादसे का शिकार, अनियंत्रित ट्रक की ठोकर से पांच की मौत

 

जानकारी के अनुसार, कोंडागांव के राष्ट्रीय राजमार्ग केशकाल के डिपो के पास रायपुर से जगदलपुर आ रही यात्री बस में अचानक रात 3 बजे आग लगने से यात्रियों में अफरा तफरी की स्थिति बन गई। ड्राईवर ने वाहन रोका तो सभी यात्री अपनी जान बचाने बस से कूदने लगे। बस में आग इतनी जबरदस्त थी की देखते ही देखते ही बस पूरी जलकर खाक हो गई। मौके पर पुलिस पहुंची और बचाव कार्य में लगी। आग में 2 महिला और 2 पुरुष झुलस गए हैं। जिन्हें नजदीक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है।

RELATED POSTS

View all

view all