रायपुर। CG Accident : राजधानी रायपुर से 27 किलों मीटर दूर अभनपुर में बड़ा हादसा हो गया है। ट्रक और यात्री बस की जोरदार भिंड़त हो गई है। हादसे में 1 महिला की मौत हो गई ही। वहीं 30 से अधिक की संख्या में यात्री घायल हो गए है। घायलों में छोटी बच्ची सहित 5 लोगों की हालात गंभीर बताई जा रही है। घायलों को रायपुर किया गया है। वहीं बाकी घायलों को सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अभनपुर में इलाज के लिए लाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
मिली जानकारी अनुसार, अभनपुर-भरेंगाभाटा चौक में बुधवार दोपहर करीब दो बजे एक यात्री बस अभनपुर से रायपुर जा रही थी। इसी दौरान विपरित दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने यात्री बस को जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे दोनों ही वाहन के सामने के हिस्से के परखच्चे उड़ गए।