सरगुजा। CG Accident : जिले में एक सड़क दुर्घटना में 2 युवकों की जान चली गई। दरअसल सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम मंगारी स्थित पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार स्कार्पियो वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं स्कार्पियो चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार दोनों युवक बाइक से अंबिकापुर की ओर जा रहे थे। तभी ग्राम मंगारी पेट्रोल पंप के पास यह हादसा हो गया। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक को पीछे से ठोकर मारी दी। जिसके बाद दोनों युवकों का शरीर स्कार्पियो में फंस गया था। जिसे काफी दूर तक स्कॉर्पियो चालक अपने साथ घसीटते हुए ले गया। हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इसके घटना के बाद आए दिन हो रहे हादसे को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हैं।