जगदलपुर। CG Accident : जिले में तेज रफ्तार पिकअप हादसे का शिकार हो गई। जहां वाहन के पलटने के बाद उसमें आग लग गई। घटना में ड्राइवर ने कूद कर अपनी जान बचाई है। सूचना पर मौके पर पुलिस की पहुंची। पिकअप में लदे सामान को निकालने का काम शुरू कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह 11 बजे ओडिसा से जगदलपुर सब्जी लेकर एक पिकअप निकली थी। करीब 11.30 बजे के लगभग पिकअप कुसमी के मोड़ के पास पहुंची, तभी अचानक ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया। इसके बाद पिकअप मोड़ पर पलट गई। इस घटना के बाद ड्राइवर किसी तरह से बाहर आ गया, लेकिन अचानक से गाड़ी में आग लग गई। वहीं, आसपास से गुजरने वाले लोगों के साथ ही बकावंड पुलिस मौके पर पहुंची।