जांजगीर चांपा । CG Accident : जिले से रविवार सुबह दर्दनाक हादसा सामने आया है। बारात लेकर लौट रही वाहन दुर्घटना का शिकार हो गई है। जिसमें दूल्हा-दुल्हन समेत पांच लोगों की मौत हो गई है। अनियंत्रित ट्रक ने बारातियों की कार को ठोकर मार दी। हादसे के बाद ट्रक चालाक वाहन छोड़कर फरार हो गया है।
जानकारी मुताबिक, मामला पकरिया-झूलन गांव का है, जहां दुल्हन की विदाई कर लौट रहे बारातियों से भरी कार और पामगढ से अकलतरा की ओर जा रही ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दूल्हा-दुल्हन सहित पांच लोगां की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद कार में हल्की आग भी लगी थी, लेकिन उसे समय रहते बुझा लिया गया।