CG Accident : ट्रक की चपेट में आए दो बाइक सवार, हादसे में एक की मौत, दूसरा घायल

Spread the love

 

धमतरी। CG Accident : छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे बढ़ रहे है। जहां धमतरी में बुधवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है। दुर्घटना में दो बाईक सवार युवक ट्रक की चपेट में आए है। हादसे में मौके पर ही एक की मौत हो गई है। साथ ही दूसरा बाईक सवार घायल हो गया है। जिला अस्पताल में घायल युवक का इलाज जारी है। पुलिस ने शव बरमाद कर पीएम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान दुष्यंत ठाकुर, ओझागहन गांव, सनौद थाना के निवासी हैं। दोनों बाईक सवार शिव महापुराण की कथा सुनने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान उनके साथ यह भयंकर हादसा हो गया। इस खौफनाक हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। वहीं इस घटना के बाद शहर में बाईपास बनने के बाद भी भारी वाहन गुजरने को लेकर अब सवाल उठ रहे हैं।


Spread the love