रायपुर। CG Accident : आज सुबह पेंड्रा-बिलासपुर मार्ग पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ हैं। यहां एक यात्री स्लीपर बस पेंड्रा-बिलासपुर मार्ग में केंदा घाट में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस लगातार 3 बार पलटी। इस घटना में 30 से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं। वहीं जानकारी के मुताबिक इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत होना बताया जा रहा है। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को जिला अस्पताल गौरेला रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि खराब सड़क के कारण यह दुर्घटना हुई।
Read More : CG Accident : दो डंफर के बीच जबरदस्त भिड़ंत, घायल चालकों को कैबिन काटकर निकला गया बाहर
इस सड़क हादसे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि बिलासपुर केनदा चौकी बंजारी घाट में बस पलटने की दुखद सूचना प्राप्त हुई है। इस दुर्घटना में दिवंगत व्यक्ति की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं, ईश्वर उनके परिजनों को यह दुख सहने की हिम्मत दे। इस हृदय विदारक घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। जिला प्रशासन को घायलों के इलाज और निर्वाचन आयोग से अनुमति के बाद दिवंगतजन को उचित सहायता राशि के लिए अनुरोध किया है।
बिलासपुर केनदा चौकी बंजारी घाट में बस पलटने की दु:खद सूचना प्राप्त हुई है ।
इस दुर्घटना में दिवंगत व्यक्ति की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ, ईश्वर उनके परिजनों को यह दुःख सहने की हिम्मत दे।
इस हृदय विदारक घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की…
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 20, 2023
केनदा चौकी (बिलासपुर) बंजारी घाट में बस दुर्घटना की सूचना अत्यंत पीड़ादायक है।
ईश्वर से मृतात्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।
इस दुख की घड़ी में ईश्वर शोकाकुल परिवार को संबल प्रदान करें।
ॐ शांति
— Arun Sao (@ArunSao3) October 20, 2023