CG Assembly Election 2023 : 70 विधानसभा में मतदान कल, 958 प्रत्याशियों का भविष्य होगा EVM में कैद, एक थर्ड जेंडर प्रत्याशी भी शामिल…

Spread the love

रायपुर। CG Assembly Election 2023 : कल छत्तीसगढ़ के 22 जिलों के 70 विधानसभा क्षेत्रों में दूसरे चरण के मतदान होने हैं। इसके लिए 18 हजार 833 मतदान केंद्र बनाये गए हैं। इनमे से 9 हजार 424 मतदान केंद्रों में वेब कास्टिंग के जरिये सीधे नजर रखी जाएगी।

द्वितीय चरण हेतु कुल जिले – 22
कुल विधानसभा क्षेत्र- 70
मतदान दिनांक- 17 नवंबर 2023 (शुक्रवार)
कुल प्रत्याशी- 958 ( पुरुष 827 महिला 130 एवं तृतीय लिंग 01)

मतदान का समय- द्वितीय चरण में 70 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का समय निम्नानुसार हैं-
बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के 9 मतदान केन्द्रों 75- कामरभौदी, 77-आमामोरा, 78-ओढ, 90-बड़ेगोबरा, 114- गंवरगांव, 118 गरीबा, 120- नागेश, 121 – सहबीनकछार एवं 122 कोदोमाली के लिए मतदान का समय प्रातः 7:00 बजे से अपरान्ह 3:00 बजे तक रहेगा। बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के शेष सभी मतदान केन्द्रों के लिए मतदान का समय प्रातः 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक रहेगा।

शेष 69 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का समय प्रातः 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक रहेगा।राज्य में द्वितीय चरण में मतदाताओं का विवरण इस प्रकार है-

कुल मतदाता– 1,63,14,479
पुरुष मतदाता– 81,41,624
महिला मतदाता– 81,72,171
तृतीय लिंग मतदाता – 684
18 से 19 आयुवर्ग के मतदाता – 5.64,968
दिव्यांग मतदाता 1,30,909
80 + आयुवर्ग के मतदाता 1,58,254
100 + आयुवर्ग के मतदाता 2,161
सेवा मतदाता 15,392
एन. आर. आई मतदाता – 17
लिंगानुपात – 1004
प्रति मतदान केन्द्र औसत मतदाताओं की संख्या 866


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *