रायपुर। CG Assembly Election : छत्तीसगढ़ में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव में सिर्फ कुछ ही महीने शेष है। ऐसे में चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई है। सभी राजनीतिक दलों में भी दल-बदल की प्रक्रिया शुरू हो गई हैं। वहीं अब निर्वाचन आयोग भी चुनाव की तैयारियां को बड़ी बैठक करने वाला हैं। कल यानी गुरुवार को निर्वाचन आयोग की एक बड़ी बैठक होगी, जिसमें सभी जिलों के निर्वाचन अधिकारी शामिल होंगे।
Read More : CG Weather : चिलचिलाती गर्मी से लोग फिर होंगे परेशान, अगले दो दिन तक प्रदेश में बढ़ेगा तापमान, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
इस बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा होगी। साथ ही केंद्रीय निर्वाचन आयोग के अधिकारी भी शामिल होंगे। वही कई जिलों के कलेक्टर और SP भी मौजूद रहेंगे।
आगामी विधानसभा चुनाव निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा के लिए निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों का दल 8 और 9 जून को छत्तीसगढ़ के प्रवास पर रहेंगे। छत्तीसगढ़ आने वाले निर्वाचन आयोग की टीम में वरिष्ठ डीईसी धर्मेंद्र शर्मा और नितेश व्यास के अलावा डीईसी हिरदेश कुमार, अजय भादू, आरके गुप्ता, एमके साहू, एनएन बुटोलिया शामिल हैं।