CG Assembly Monsoon Session : विधानसभा में फिर हुआ जमकर हंगामा, विपक्ष ने उठाया पीडीएस में भ्रष्टाचार का मुद्दा, जवाब से असंतुष्‍ट होकर किया वाकआउट

Spread the love

रायपुर। CG Assembly Monsoon Session : आज छत्तीसगढ़ विधानसभा का तीसरा दिन हैं। बीते दो दिनों में सदन हंगामेदार रहा हैं। आज भी सदन में भारी हंगामा हुआ हैं। धरम लाल कौशिक ने 5100 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाते हुए दोषी अधिकारियों को संरक्षण देने की बाते कही। इसके बाद सदन में दोनों तरफ से शोरशराबा होने लगा। विपक्ष ने घोटाला का आरोप लगाते हुए पूछा सरकार इस मामले में क्‍या कार्यवाही कर रही है। दोनों तरफ से हंगामा होने बाद जवाब से असंतुष्‍ट भाजपा विधायकों ने नारेबाजी करते हुए सदन से वाकआउट कर दिया।

पूर्व मुख्‍यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने खाद्यान्‍न योजना पर बीते दिन प्रश्न किया था। लेकिन उनकी अनुपस्थिति में सौरभ सिंह ने यह प्रश्‍न किया। रमन सिंह ने पूछा था कि खाद्यान्‍न योजना में पूर्व में हुई अनियमितता के संबंध में 24 मार्च 2023 तक रिपोर्ट आने के बाद जिम्‍मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही के आश्‍वासन दिया गया था। इस संबंध में किन- किन अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की गई है। डॉ. रमन ने यह भी पूछा था कि राज्‍य की 133333 दुकानों में से कितनी दुकानों में अनियमितता पाई गई।

इस पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने बताया कि सितंबर 2022 के बचत स्‍टॉक के सत्‍यापन के बाद स्‍टॉक विवरण में अनियमितता पाए जाने पर संबंधितों के खिलाफ कार्यवाही की घोषणा सदन में की गई थी। मंत्री ने बताया कि इस मामले में बिलासपुर हाई कोर्ट में 34 याचिकाएं दाखिल हैं। उनमें अंतिम फैसला आना बाकी है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *