CG Assembly Siege : कल छत्तीसगढ़ कांग्रेस करेगी विधानसभा का घेराव, स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद, ट्रैफिक एडवाइजरी की गई जारी

Spread the love

 

रायपुर। CG Assembly Siege : छत्तीसगढ़ कांग्रेस कल यानी 24 जुलाई को विधानसभा का घेराव करेगी। बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था समेत प्रदेश के कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस ये घेराव कर रही है। जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल होंगे। इस प्रदर्शन में प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट भी शामिल होंगे। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने रूट मैप जारी किया है। जिसके बाद सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए रूट में आने वाले कॉलेज और स्कूलों को वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए आदेश जारी किया है। इस रूट के पड़ने वाली शिक्षा संस्थानों में ऑनलाइन क्लासेस ली जाएगी।

दरअसल, इस रूट पर भारी संख्या में कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता विधानसभा घेराव के लिए निकलेंगे, जिससे इस रास्तों से स्कूल या कॉलेज जाने वाले विद्यार्थियों को भारी ट्रैफिक समस्या का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए भी यह फैसला लिया गया है।

यातायात निर्देशिका :-

छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के आने वाले कार्यक्रताओं के वाहनों के पार्किंग हेतु पण्डरी पुराना बस स्टैण्ड को निर्धारित किया गया है। अतः उपरोक्त कार्यक्रम में सामिल होने वाले कार्यकर्ता निम्नानुसार मार्ग का उपयोग कर आवागमन कर सकते हैः-

बिलासपुर की ओर से आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए मार्ग:- भनपुरी तिराहा से फाफाडीह चौक होकर मरहीमाता चौंक से पुराना बस स्टैण्ड पार्किंग में अपना वाहन पार्क करेंगे।

दुर्ग-राजनांदगांव की ओर से आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए मार्ग:- टाटीबंध चौक से जी.ई. रोड होकर कलेक्टोरेट चौक से मल्टीलेवल पार्किंग के किनारे ऑक्सिजोन रोड होकर खालसा स्कूल से पुराना बस स्टैण्ड पार्किंग में अपना वाहन पार्क करेंगे।

जगदलपुर-धमतरी-गरियाबंद की ओर से आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए मार्ग:- बोरियाकला के पास से एक्सप्रेस-वे मार्ग होकर पण्डरी एक्सप्रेस वे के नीचे से पुराना बस स्टैण्ड पार्किंग में अपना वाहन पार्क करेंगे।

महासमुंद की ओर से आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए मार्ग:- तेलीबांधा थाना के सामने से मरीन ड्राइव आनंद नगर चौक से केनाल रोड होकर पण्डरी केनाल तिराहा से पुराना बस स्टैण्ड पार्किंग में अपना वाहन पार्क करेंगे।

बलौदा बाजार की ओर से आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए मार्ग:- सेमरिया डीपीएस स्कूल के सामने नहर मार्ग से नरदहा, बाराडेरा होकर पिरदा चौक रिंग रोड नम्बर-3, राजू ढ़ाबा से राष्ट्रीय राजमार्ग 53 होकर तेलीबांधा थाना के सामने से मरीन ड्राइव आनंद नगर चौक से केनाल रोड होकर पण्डरी केनाल तिराहा से पुराना बस स्टैण्ड पार्किंग में अपना वाहन पार्क करेंगे।

 

 


Spread the love