CG Assembly Winter Session : विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह की अध्यक्षता में कार्यमंत्रणा समिति की हुई बैठक, सीएम साय भी रहे मौजूद
December 20, 2023 | by livekhabar24x7.com
रायपुर। CG Assembly Winter Session : आज छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र का दूसरा दिन हैं। वहीं आज राज्यपाल बिश्वाभूषण हरिचंद का अभिभाषण होगा। इसके पश्चात वे नए मंत्रियों, विधायकों से परिचय भी लेंगे। इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह की अध्यक्षता में विधानसभा के समिति कक्ष में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, उपमुख्यमंत्री द्वय अरुण साव और विजय शर्मा सहित समिति के सदस्य उपस्थित थे।
Read More : CG Assembly Winter Session : शीतकालीन सत्र का दूसरे दिन आज, राज्यपाल का होगा अभिभाषण, सीएम साय पेश करेंगे अनुपूरक बजट
सीएम पेश कर सकते हैं अनुपूरक बजट
मुख्यमंत्री साय सदन में 10 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट पटल पर रख सकते हैं। वहीं किसानों के 2 साल के बकाया बोनस के लिए 2500 करोड़ रुपये, प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए तीन हजार करोड़ रुपये और महतारी वंदन योजना के लिए 500 करोड़ रुपये का प्रावधान हो सकता है ।
RELATED POSTS
View all