CG Berojgari Bhatta : कल 1 लाख से अधिक युवाओं को मिलेगी बेरोगारी भत्ते की राशि, CM बघेल करेंगे ट्रांसफर
May 30, 2023 | by livekhabar24x7.com
रायपुर। CG Berojgari Bhatta : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल यानी 31 मई को 1 लाख 5 हजार 395 युवाओं के खाते में 32 करोड़ 35 लाख 25 हजार रुपए की बेरोजगारी भत्ते की राशि का अंतरण करेंगे। बेरोजगारी भत्ते की पहली किश्त के रूप में 66 हजार 185 युवाओं को 16 करोड़ 54 लाख 62 हजार 500 रुपए की राशि अंतरित की गई थी। इस बार इन्हें दूसरी किश्त दी जा रही है।
इसे मिलाकर 1 लाख 5 हजार 395 युवाओं के खाते में 48 करोड़ 89 लाख 87 हजार 500 रुपए की राशि अंतरित हो जाएगी। बताते चलें कि इस महीने 24 हजार 15 युवा अतिरिक्त जुड़े हैं, जिनका आवेदन स्वीकृत किया गया है।
अधिक ग्रामीण युवा शामिल 64025
जिन्हें बेरोगारी भत्ता दिया जाना है, उसमें 64025 महिलाएं शामिल है, जो कुल युवाओं की संख्या का 39 प्रतिशत है। इसी तरह 1 लाख 509 पुरुष हैं जो कुल युवाओं का 61 प्रतिशत है। शहरी युवा 27 हजार 970 हैं जो कुल युवाओं की संख्या का 17 प्रतिशत है। ग्रामीण युवाओं की संख्या एक लाख 36 हजार 564 हैं जो कुल युवाओं की संख्या का 83 प्रतिशत हैं।
1600 से अधिक मामलों में अपील
छत्तीसगढ़ सरकार की बेरोजगारी भत्ते के आवेदन की नियमानुसार पात्रता जाँच हो रही है। जिन मामलों को स्वीकृति नहीं मिल है, उनको अपील करने का अधिकार दिया गया है। कलेक्टर के समक्ष कुल 1680 प्रकरण अपील किए गए है। जिनमें 187 प्रकरणों में भत्ता स्वीकृति कर लिया गया है।
493 प्रकरण अस्वीकृत कर दिये गये हैं तथा 1001 प्रकरण लंबित है। पोर्टल में भी आनलाईन शिकायत करने की व्यवस्था दी गई है। इसमें 2942 शिकायतें प्राप्त हुई है। इनमें से 1425 शिकायतें निराकृत कर दी गई है। शेष के निराकरण पर कार्रवाई की जा रही है।
RELATED POSTS
View all