रायपुर। CG Big Accident : सिमगा के नांदघाट में बड़ी सड़क दुर्घटना की जानकारी सामने आई है। यह एक भीषण एक्सीडेंट बताया जा रहा है। हादसे में एक की मौत भी हो चुकी है। वहीं आधा दर्जन ड्राइवर कंडक्टर समेत आधा दर्जन यात्री घायल है।
CG Big Accident : मिली जानकारी के अनुसार, सिमगा के नांदघाट के पास बिलासपुर रायपुर नेशनल हाइवे मार्ग पर यह सड़क हादसा हुआ है। कहा जा रहा है कि खड़ी ट्रेलर में रायपुर से चलने वाली गुप्ता बस (यात्री बस) ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस क्लीनर की मौत भी हो गई है। वहीं ड्राइवर, कंडक्टर समेत आधा दर्जन यात्री घायल बताए जा रहे है। घायलों को सरगांव शासकीय अस्प्ताल में भर्ती किया गया है। जहां उनका इलाज जारी है।