रायपुर। CG BIG BREAKING : छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग की टीम ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। इस बीच खबर है कि आयकर की टीम ने रायपुर में 3 और लोगों के यहां दबिश दी है। ये सभी लोग पूर्व मंत्री के करीबी कारोबारी हरपाल अरोड़ा से जुड़े हुए हैं।
आयकर की टीमों ने जहां दबिश दी है उनमें फाइनेंस ब्रोकर पंकज गुलानी का कार्यालय और बंगला है। दोनों प्रभात टॉकीज के पास और देवेंद्र नगर में सेक्टर -1 में स्थित हैं। रियल इस्टेट कारोबारी भागवत वर्मा के यहां भी आयकर ने दबिश दी है। आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार बुधवार को शुरू हुई जांच के दौरान हरपाल अरोड़ा, पंकज गुलानी और भगवत वर्मा के संबंध में दस्तोवज मिले हैं, जिसके आधार पर उन तीनों के यहां भी कार्यवाही की जा रही है।