रायपुर। CG Big Breaking : अभनपुर इलाके में भीषण सड़क हादसा हुआ हैं। जिसमें पिता सहित दो मासूम बच्चों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इधर हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई कर रही है।
Read More : CG Big Breaking : बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और नीतिन नबीन ने राज्यपाल से की मुलाकात
जानकारी के मुताबिक हादसा अभनपुर इलाके के गोबरा, नवापारा के तर्री मार्ग स्थित बगदेही पारा के पास की बताई जा रही है, जहां पिता अपने दो बच्चों को बाइक में लेकर स्कूल छोड़ने जा रहे थे। उसी दौरान तेज रफ़्तार हाईवा ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे पिता सहित दो मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई।
इधर हादसे के बाद चालक हाईवा लेकर मौके से फरार हो गया। वहीं इस घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, वहीं इस हादसे को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है, वहीं पिता सहित दो बच्चों की मौत से पूरे इलाके में मातम पसर गया है।