सुकमा। जिले के जगरगुण्डा पुलिस को बड़ी सफलता मिली हैं। दरअसल पुलिस ने 4 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सभी नक्सली थाना चिंतलनार क्षेत्र के बताए जा रहे हैं।
एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत जंगल से 4 नक्सलियों को पकड़ा गया। पकड़े गये नक्सलियों के अपना नाम पोटाम भीमा, मडक़म राजु, मडक़म सन्ना एवं सुण्डाम भीमा है। सभी के पास से 02 नग जिलेटिन राड, 20 मीटर कोर्डेक्स वायर, नक्सल साहित्य, मडक़म राजू के कब्जे के थैला से 4 नग डेटोनेटर, लगभग 30 मीटर इलेक्ट्रिक वायर, 2 नग पेंसिल सेल, मडक़म सन्ना के कब्जे से पॉलिथिन में बारूद लगभग 100 ग्राम 05 नग डेटोनेटर 02 नग पेंसिल सेल, सुण्डाम भीमा के कब्जे से एक पॉलिथिन 02 नग टॉप टाईगर बम, 02 नग जिलेटिन रॉड, लगभग 10 मीटर इलेक्ट्रिक वायर, माचिस, बमरामद किया गया।
Read More : CG BIG BREAKING : सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 3 नक्सली ढेर, अभी भी गोलीबारी जारी
उपरोक्त सामाग्री को रखे जाने के संबंध में गहन पूछताछ करने पर बताये कि बड़े नक्सलियों के कहने पर सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से रखना एवं कुदेड़ के पास सुरक्षाबलों के पार्टी को नुकसान पहुचाने की नीयत प्लांट करने की घटना में शामिल रहना जो पुलिस पार्टी को देख भाग गये थे। उक्त कृत्य विधि विरुद्ध पाये जाने से थाना जगरगुण्डा में अपराध क्रमांक 12/2024 धारा 04, 05, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत् पंजीबद्ध प्रकरण में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।