CG Big Breaking : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री के रूप में टीएस सिंह देव की नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। दिल्ली में आयोजित अहम बैठक के बाद एआईसीसी जनरल सेक्रेट्री केसी वेणुगोपाल ने यह आदेश जारी किया है।
CM बघेल ने ट्वीट कर टीएस बाबा को बधाई दी।
प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने भी ट्वीट कर टीएस बाबा को छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री बनने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा है कि मुझे पूरा विश्वास है कि आप इस नई जिम्मेदारी के साथ हमेशा की तरह जनसेवा के कार्यों में समर्पित होकर प्रदेश की सेवा करते रहेंगे और आपके अनुभव का फायदा प्रदेश की जनता को मिलेगा.