रायपुर : CG Big News : छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव में मुश्किलों में वेटलिफ्टिंग के जुनून को आसमान तक पहुंचाने वाली वेटलिफ्टर ज्ञानेश्वरी यादव को सरकार ने ASI बनाने का फैसला लिया हैं। ज्ञानेश्वरी यादव ने मुख्यमन्त्री निवास में CM भूपेश बघेल से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमन्त्री ने 5 लाख रुपए की सहायता राशि देने का ऐलान किया हैं।
पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़ (PHQ) से इसके लिए आदेश जारी हो गया है। इसके साथ ही राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक कार्यालय से भी नियुक्ति के लिए पत्र जारी कर दिया गया है।
"ज्ञानेश्वरी नहीं ASI ज्ञानेश्वरी कहिए"
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel
ने निभाया अपना वादा
– मुख्यमंत्री जी की घोषणा के अनुरूप
छत्तीसगढ़ की लाडली बिटिया "वेटलिफ्टर ज्ञानेश्वरी यादव" बनेंगी छत्तीसगढ़ पुलिस में एएसआई
नियुक्ति आदेश जारी।@RajnandgaonDist की ज्ञानेश्वरी कई… https://t.co/QnRCVKSrXq pic.twitter.com/eDN27ZcADa— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) August 2, 2023
बता दें वेटलिफ्टर ज्ञानेश्वरी यादव कई अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में देश को पदक दिला चुकी हैं। छत्तीसगढ़ की ज्ञानेश्वरी यादव ने ग्रीस में आयोजित जूनियर वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में 3 रजत पदक जीते थे।