CG Big News : राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में की छापेमारी, कैश और ये सामान बरामद
June 29, 2024 | by Nitesh Sharma

कांकेर। CG Big News : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने देर रात कांकेर जिले में छापेमारी की है। मिली जानकारी के अनुसार, एनआईए ने माओवादियों की गिरफ्तारी और हथियार बरामदगी मामले में नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सुदूरवर्ती गांवों मुजालगोंडी, कलमुच्चे, आमाबेड़ा और जिवालमारी में छापेमारी की। दो लोगों को गिरफ्तार भी किया। तलाशी के दौरान कई मोबाइल फोन, एक प्रिंटर और 39,100 रुपये नगदी के साथ आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए।
एनआईए की जांच जारी है। बता दें कि नक्सल मामले में स्थानीय पुलिस ने 5 फरवरी 2024 को मामला दर्ज किया था और 22 फरवरी को एनआईए ने मामले को अपने हाथों में लिया था। प्रारंभिक जांच के बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
भाजपा नेता हत्याकांड की भी जांच कर रही एनआईए
बता दें कि विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान नारायणपुर जिले में भाजपा नेता रतन दुबे की हत्या के मामले की भी एनआईए जांच कर रही है. हाल ही में NIA ने माओवादियों के इलाके में दबिश देकर करीब एक लाख नगदी समेत समान जब्त किया था. एनआईए की तरफ से जारी बयान में बताया गया था कि सीपीआई (माओवादी) के पूर्वी बस्तर डिवीजन के तहत विभिन्न संदिग्धों और ओवर ग्राउंड वर्कर्स (ओडब्ल्यूजी) / बयानार एरिया कमेटी के समर्थकों से जुड़े परिसरों पर कार्रवाई करते हुए तोयनार, कौशलनार, बाडेनहोड, धौड़ाई समेत 12 स्थानों पर तलाशी ली गई। कोंगेरा गांव में तलाशी के दौरान नक्सली पर्चे और साहित्य के साथ कई मोबाइल फोन, एक टैबलेट और 9,90,050 रुपए नगद बरामद किया गया।
RELATED POSTS
View all