रायपुर। CG BJP Cabinet : मुख्यमंत्री और दो उप मुख्यमंत्री के शपथ के बाद सूबे में मंत्रिमंडल की चर्चा है। मंत्रिमंडल में किसे जगह मिलेगी और कौन से कौन से जिम्मेदारी दी जाएगी। इसका इतंजार सभी को है। लेकिन इसपर कुछ दिनों का विराम लग चुका है।
आज यानी 13 से 17 दिसंबर तक राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन दिल्ली प्रवास पर रहेंगे। राज्य़पाल विश्वभूषण हरिचंदन बुधवार रात को दिल्ली रवाना हो जाएंगे। वे 16 दिसंबर की सुबह करीब 11 बजे लौटेंगे। तब तक धैर्य धारण करना पड़ेगा।
शपथ समारोह से पहले यह जानकारी आ रही थी कि सीएम के साथ मंत्रियों की भी शपथ ग्रहण की तैयारी है, लेकिन उस लिस्ट से आलाकमान संतुष्ट नहीं था। लिहाजा राजभवन में भेजी गयी लिस्ट को रोकनी पड़ी और आनन-फानन में मंत्रियों का शपथ ग्रहण टालना पड़ा।
शपथ समारोह में शामिल होने रायपुर पहुंचे प्रधानमंत्री व गृहमंत्री के साथ-साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा से भी मंत्रिमंडल को लेकर चर्चा हुई है, जिसके बाद कहा जा रहा है कि अब नयी लिस्ट आलाकमान की तरफ से मुख्यमंत्री को दी गयी है। उसी लिस्ट के आधार पर शपथ ग्रहण कराया जायेगा।